मिली जानकारी के अनुसार मोरसंडा पंचायत के धनेशपुर चौक से एक टेम्पो पर सवार होकर करीब आधा दर्जन से अधिक लोग चौसा मुख्यालय जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में चौसा-फुलौत के मुख्य सड़क पर चिरौरी के फर्दावारी के पास चौसा की दिशा से आ रही बाइक टेम्पो से जबरदस्त ढंग से टकरा गई
बताया गया कि टेम्पो में सवार मोरसंडा पंचायत के धनेशपुर निवासी कौशल्या देवी, कौशल्या की पुत्री वैष्णवी कुमारी, बाइक चालक संतोष मेहता, बाइक पर सवार रवि कुमार घायल हो गए। दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को चौसा सीएचसी में भर्ती कराया गया जबकि गंभीर रूप से घायल कौशल्या देवी को भागलपुर रेफर कर दिया है.
No comments: