शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने सरकार के शराबियों की सूचना देने वाला पत्र जलाकर किया विरोध प्रदर्शन

पुरैनी / शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले प्रखंड मुख्यालय स्थित संकुल संसाधन केंद्र पुरैनी के प्रांगण में रविवार को सभी शिक्षक एकजुट होकर सरकार के शिक्षा विरोधी अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग पटना के पत्रांक 101 दिनांक 28 जनवरी 2022 के पत्र के आलोक में शिक्षकों के द्वारा नशा मुक्ति अभियान में शिक्षा व्यवस्था को छोड़कर शराब माफिया को पकड़ने के खिलाफ शिक्षा विभाग के प्रति को जलाकर विरोध प्रकट किया गया। 

उपस्थित शिक्षकों ने एकजुट होकर कहा कि हम लोग किसी भी परिस्थिति में गैर शैक्षणिक कार्य नहीं करेंगे सरकार तुरंत यह तुगलकी फरमान वाला पत्र निरस्त करें अन्यथा इससे भी उग्र आंदोलन का आगाज किया जाएगा।

मौके पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार, प्रखंड अध्यक्ष सुबोध सिंह सुधीर,  बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष पवन कुमार, जिला प्रतिनिधि ब्रह्मानंद कुमार,टीईटी शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार रंजन, प्रखंड सचिव गोविंद कुमार, प्रखंड सचिव अभय कुमार, बिहार प्रारंभिक नगर पंचायत शिक्षक संघ के जिला संयुक्त सचिव मोहम्मद शौकत, तबरेज आलम, अशोक कुमार ,कर्मवीर कुमार, लालू कुमार, मृत्युंजय कुमार, मुन्ना कुमार सहित अन्य शिक्षक गण मौजूद थे।

शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने सरकार के शराबियों की सूचना देने वाला पत्र जलाकर किया विरोध प्रदर्शन शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने सरकार के शराबियों की सूचना देने वाला पत्र जलाकर किया विरोध प्रदर्शन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 31, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.