डीएसपी बोले हुआ है FIR, थानाध्यक्ष का कहना है मुझे नहीं है जानकारी, मामला पूर्व मुखिया लाल यादव हत्याकांड का
गौरतलब हो कि 24 जनवरी को आशीर्वाद नर्सिंग होम के संचालक पूर्व मुखिया लाल यादव की हत्या गोली मारकर दिन दहाड़े कर दी गई. बीच बाजार में ताबरतोड़ फायरिंग हुई और पुलिस सोई रही. इससे पुलिस व्यवस्था का पता चलता है. कई लोग पुलिस पर अपराधियों से मिले होने का आरोप लगा रहे हैं.
मचा था बवाल
उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय में नर्सिंग होम संचालक पूर्व मुखिया ललन कुमार उर्फ लाल यादव हत्याकांड के दिन काफी बवाल मचा था. घटना से आक्रोशित लोंगो ने सड़क जाम और बाजार बंद करा कर विरोध जताया था. घटना की देर रात एसपी राजेश कुमार के पहुंचने के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ था.
पांच दिन बीत गए फिर भी हाथ खाली
लाल यादव हत्याकांड को पांच दिन बीत गए फिर भी पुलिस के हाथ खाली हैं. पुलिस हत्यारे पर कार्रवाई के बजाय खुद की रोटी सेंकने के फिराक में है. हत्याकांड में अबतक कार्रवाई नहीं होने से स्थानीय लोग नाराज हैं. लाल यादव हत्याकांड के बाद लोग काफी भयभीत हैं, वजह है कि भीड़ भाड़ वाले बाजार में नर्सिंग होम संचालक को गोली से छलनी कर दिया जाता है. घटना के बाद बवाल मचने के बाद महज आश्वासन देकर पुलिस शांत बैठ जाती है. ऐसे में मामले का जल्द उद्भेदन कर ही पुलिस लोगों पर भरोसा कायम कर सकती है.
(रिपोर्ट: कुमारी मंजू)
No comments: