बिहार बन्द के दौरान छात्रों ने दौरम मधेपुरा स्टेशन पर डेढ़ घंटे तक हाटे बाजारे ट्रेन को रोक किया प्रदर्शन

बिहार बन्द के दौरान छात्रों ने दौरम मधेपुरा स्टेशन पर डेढ़ घंटे तक हाटे बाजारे ट्रेन को रोक किया प्रदर्शन, पुलिस ने एक दर्जन छात्रों को किया गिरफ्तार

RRB-NTPC में धांधली और छात्रों पर बर्बरता के खिलाफ छात्र संगठनों ने मधेपुरा में दौरम मधेपुरा रेलवे टेशन पर हाटे बाजारे ट्रेन को रोक किया उग्र प्रदर्शन. भारी संख्या में मौजूद छात्रों ने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. विभिन्न छात्र संगठनों से जुड़े छात्रों और कार्यकर्ताओं ने दौरम मधेपुरा स्टेशन पहुंचकर हाटे बाजारे ट्रेन को रोक ट्रेन पर चढ़कर सरकार विरोधी नारेबाजी की. इस दौरान डेढ़ घंटे से हाटे बाजारे ट्रेन को रोके हुए थे.

छात्र संगठनों द्वारा किए जा रहे उग्र आंदोलन को लेकर भारी संख्या में स्टेशन पर पुलिस कर्मी मौजूद थे. पुलिसकर्मी ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन छात्र उग्र होते गए. वहीं ट्रेन को रोककर छात्रों द्वारा किए जा रहे उग्र आंदोलन से यात्रियों में भय की स्थिति बन गई. डेढ़ घंटे से हाटे बाजारे ट्रेन दौरम मधेपुरा स्टेशन पर रुकी हुई थी. छात्र इंजन पर चढ़कर नारेबाजी करते रहे. सदर थाना की पुलिस और जीआरपी के जवानों ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों से वार्ता करने की कोशिश भी की लेकिन वे विफल रहे. 



वहीं छात्रों द्वारा किए जा रहे उग्र आंदोलन को लेकर मौके पर मधेपुरा सदर थाना पुलिस ने लगभग एक दर्जन छात्रों को गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद लगभग दो घंटे बाद हाटे बजारे ट्रेन दौरम मधेपुरा स्टेशन से रवाना हुई.



बिहार बन्द के दौरान छात्रों ने दौरम मधेपुरा स्टेशन पर डेढ़ घंटे तक हाटे बाजारे ट्रेन को रोक किया प्रदर्शन बिहार बन्द के दौरान छात्रों ने दौरम मधेपुरा स्टेशन पर डेढ़ घंटे तक हाटे बाजारे ट्रेन को रोक किया प्रदर्शन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 28, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.