इस बावत पीड़िता के पिता पतलिया बासा निवासी फूलो सिंह ने थाना में दिए आवेदन में बताया कि मेरी 17 वर्षीया पुत्री अपनी छोटी बहन के साथ घर के पीछे बांसबाड़ी में शौच के लिए गई थी. पूर्व से घात लगाए बिहपुर थाना निवासी शैलेश कुमार एवं आलमनगर थाना के पतलिया बासा निवासी सोनू कुमार, राणा कुमार, रुपेश कुमार, परशुराम मंडल मेरी पुत्री को देखते ही चारों तरफ से घेर लिया. मेरी पुत्री को गमछे से बांधकर दो मोटरसाइकिल से मेरी पुत्री का अपहरण कर लिया. मेरी छोटी पुत्री को भी अपने पास बंधक बनाए रखा और जब दोनों मोटरसाइकिल पतलिया बासा से बाहर निकल गया तो बाद में मेरी छोटी पुत्री को छोड़ दिया तो वह घर लौट कर आई और उपरोक्त घटना की सूचना परिवार वालों को दी.
वहीं इस बावत थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि पीड़िता के पिता के आवेदन पर अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता की बरामदगी एवं अपहरण में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
No comments: