कार्यक्रम को संबोधित करते हुए टीपी कालेज के पूर्व प्राचार्य प्रो. सच्चिदानंद यादव ने कहा कि इस पुस्तक में हाशिए पर धकेल दिए गए लोगों के बारे में लिखा गया है। वहीं टीएमयू के पूर्व प्रति-कयलपति डॉ. के.के. मंडल ने बताया कि कैसे श्यामल किशोर यादव ने समाज के उपेक्षित लोगों के लिए व्यापक कार्य किया। मंडल विश्वविद्यालय के पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ. भूपेंद्र मधेपुरी ने कहा कि इस पुस्तक में पिछड़े वर्ग के नेताओं के बारे में विस्तार से लिखा गया है। उन्होंने कहा कि इस पुस्तक में अशोक यादव ने श्यामल किशोर यादव को ऑर्गेनिक इंटेलेक्चुअल बताया है। साक्षरता आंदोलन में काम करते हुए श्री यादव ने क़रीब एक लाख किलोमीटर की मोटरसाइकल से यात्रा की।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पी. एन. पीयूष की अध्यक्षता में आयोजित इस लोकार्पण समारोह में डॉ. योगेन्द्र यादव, प्रो. अमोल राय, प्रो. अरविंद यादव सहित कई शिक्षाविद और बुद्धिजीवी ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन डॉ बीएन विवेका ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन कॉमर्स कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य प्रो. किशोर कुमार ने किया।
No comments: