अवकाश प्राप्ति पर बी.एन.एम.भी. महाविद्यालय में विदाई-सह-सम्मान समारोह

 बी.एन.एम.भी. महाविद्यालय साहुगढ़ मधेपुरा के ओजस्वी प्रधानाचार्य प्रोफेसर (डा०) पी.एन. पीयूष, अपने यादगार कार्यकाल से आज सेवा निवृत हो गये. 

प्रोफेसर (डा०) पीयूष के अवकाश प्राप्ति के अवसर पर महाविद्यालय परिवार की ओर से विदाई-सह-सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया. अपने प्रधानाचार्य के अल्पकाल में महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास की एक लकीर खींच दिये. महाविद्यालय में सेमिनार, कार्यशाला, शिक्षक प्रकोष्ट, स्मार्ट कक्ष, क्रीडा मैदान सहित सभी विषयों के प्रायोगिक कक्ष को सुसज्जित एवं छात्रों को महाविद्यालय लाने में सफल रहे. महाविद्यालय को नया परिसर हरा परिसर का रूप देने में सक्षम रहे. डा० पीयूष Indian Chemical Society, Indian Science Congress सहित कई journal के आयोजन सदस्य रहे. विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के आजीवन कोषाध्यक्ष रहे. प्रोसेसर पी.एन. पीयूष अपने शैक्षणिक सफर में कई पत्रिकाओं के संपादक भी रहे, इनके द्वारा सैंकड़ों पत्रिका में शोध आलेख प्रकाशित किया गया, साथ ही कई शोधार्थीयों को शोध उपाधि प्रदान करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. इनका सरल व्यक्तित्व, मिलनसार स्वभाव लोगों को प्रभावित करता था.       

इस सम्मान समारोह में प्रो० परमानन्द यादव, डा० भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी, प्रो० के.पी. यादव, डा० अरविंद कुमार, डा० कामेश्वर कुमार, डा० दीनानाथ मेहता, डा० कमलेश कुमार, डा० अरूण कुमार, डा० गजेंद्र प्रसाद यादव महाविद्यालय निरीक्षक, डा० विश्वनाथ विवेका, डा० सत्येंद्र, कुमार, डा० नवीन सिंह, प्रो० नरेश कुमार, वी.एन. मुस्टा के महासचिव ने इस अवसर पर कहा कि प्रो० पियूष छोटे से कार्यकाल में महाविद्यालय का चतुर्दिक विकास कर मिसाल पेश किये हैं. 

इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के सम्वन्वक डा० नारायण कुमार के द्वारा किया गया. मंच का संचालन डा० शेफालिका के द्वारा किया गया. महाविद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी सहित रामनरेश भारती, शोधार्थी बिट्टू कुमार, पवन कुमार, बिट्टू कुमार मिश्रा आदि मौजूद थे.

वहीं नये प्रधानाचार्य के रूप में डा० नवीन कुमार सिंह ने पदभार ग्रहण किया.



अवकाश प्राप्ति पर बी.एन.एम.भी. महाविद्यालय में विदाई-सह-सम्मान समारोह अवकाश प्राप्ति पर बी.एन.एम.भी. महाविद्यालय में विदाई-सह-सम्मान समारोह Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 31, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.