मौके पर बीडीओ ने कहा कि गरीबो का निःस्वार्थ सेवा करना ही मानव जाति का धर्म है. सेवा भावना जाती धर्म से ऊपर उठकर होना चाहिए. इसे लेकर सरकार भी जरूरतमंदों के प्रति सजग है. भीषण ठंढ से जरूरतमंदों को सर्दी से बचाव के लिए सामाजिक सुरक्षा व कल्याण से यह कम्बल वितरण कार्य किया गया ही. इस दौरान पुरैनी, गणेशपुर सहित सभी जरूरतमंदों के बीच कम्बल वितरित किया गया.
प्रत्येक पंचायत के 5-5 जरुरतमंदों को कम्बल उपलब्ध कराया गया. जिसमें 45 लोगों को सामाजिक सुरक्षा कोषांग से कम्बल दिया गया. मौके पर पुरैनी मुखिया विनोद सहनी, प्रमुख प्रतिनिधि हिमांशु कुमार यादव, पंसस पवन गोस्वामी आदि मौजूद थे.
No comments: