मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में एड्स के प्रति
जागरूकता, स्वास्थ्य सम्बन्धी बारीकियों, कोरोना से बचाव एवं रक्तदान से समाज को होने वाले लाभ पर विस्तृत प्रकाश डाला.
सभी अतिथियों का स्वागत दर्शन विभाग के विभागाध्यक्ष डा. नन्द किशोर द्वारा किया गया. बी.एड. विभागाध्यक्ष डा. हरे कृष्ण ने कार्यक्रम में सम्मिलित सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया.
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डा. राजीव सिन्हा ने अपने सम्बोधन में कहा कि रक्त और धन दोनों प्रवाहमान होनी चाहिए. जिसकी आवश्यकता लोगों को पड़ती रहती है. प्रधानाचार्य द्वारा सभी अतिथियों एवं मेडिकल वालंटियर्स का अंगवस्त्र से सम्मानित कर हौसला अफजाई किया.
मुख्य अतिथि द्वारा रक्तदान कार्यक्रम का आरम्भ फीता काटकर किया गया. रक्तदान में प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों के बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस अवसर पर अल्पाहार वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.
(नि. सं.)
No comments: