गांव की सरकार बनाने के लिए पंचायत चुनाव में चौसा एवं पुरैनी में जमकर डाले वोट

गांव की सरकार बनाने के लिए 10वें चरण के पंचायत चुनाव में चौसा एवं पुरैनी में जमकर डाले वोट, शाम 5:00 बजे तक चौसा प्रखंड में 74.57 प्रतिशत, जिसमें 69.78% पुरुष एवं 80.08% महिला. वहीं पुरैनी प्रखंड में 73.13% मतदाताओं ने किया मतदान, जिसमें 68.22% पुरुष एवं 78.53% महिला ने मतदान में लिया हिस्सा

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के 10वें चरण का मतदान बुधवार को मधेपुरा जिले के चौसा और पुरैनी में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. दसवीं चरण के मतदान में पुरुष मतदाताओं पर महिला मतदाता भारी पड़ी. इधर उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय डुमरैल पुरैनी में मतदान केंद्र संख्या 65 पर प्रथम पीठासीन पदाधिकारी द्वारा गलत व्यक्ति को मतदान केंद्र के भीतर जाने की अनुमति दे दी. इस कारण लगभग आधे घंटे विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा पीठासीन पदाधिकारी को हटाने की मांग की जाती रही. जिससे मतदान कुछ देर के लिए बाधित हुआ. पुलिस पदाधिकारी एवं मजिस्ट्रेट द्वारा मतदाताओं एवं प्रत्याशियों को समझा कर मतदान केंद्र के बाहर किया गया और मतदान पुन: सुचारू रूप से चलता रहा. सुबह में मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया धीमी रही, क्योंकि मतदान केंद्रों पर बायोमेट्रिक मशीन को लेकर भी मतदाताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा. नेटवर्क कहीं कमजोर रहने के कारण अंगूठे का वेरिफिकेशन होने में विलंब होता रहा, लेकिन अधिकारियों द्वारा सभी समस्याओं का लगातार समाधान भी निकाला जा रहा था. 

आधी आबादी ने पंचायत सरकार चुनने में बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा

बूथ संख्या 138 घोषई में दोपहर में 416 मतदाओं में 220 मतदाताओं ने मतदान किया. घोषई के बूथ संख्या 34 पर 524 मतदाता में 250, बूथ संख्या 35 पर 638 मतदाओं में 222, बूथ संख्या 36 पर 592 में से 295, 37 पर 442 में 250 मतदाओं ने मतदान किया. पुरैनी के औराय विद्यालय के बूथ 131 पर 559 में 340 एवं बूथ संख्या 32 पर 700 में 374 मतदाताओं ने मतदान किया. लौआलगान में बूथ संख्या 104 में 633 में 308, बूथ संख्या 102 पर 598 में 271, बूथ संख्या 103 पर 582 में 327 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं लौआलगान मध्य भाग में 676 मतदाताओं 324 मतदान किया. 12 बजे तक मध्य विद्यालय कलासन बूथ संख्या 80 पर 515 में 169 मतदान किया. वहीं बूथ संख्या 129 पर 845 मतदाओं में 282 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. आधी आबादी ने पंचायत सरकार चुनने में पूरा दम लगा दिया और मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. दिन के 9 बजे 14.76 प्रतिशत मतदान हुआ. जिसमें 14.35 प्रतिशत पुरुषों ने मतदान किया तो 15.26 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया. जबकि दिन के लगभग एक बजे तक 52.21% चौसा प्रखंड में वही पुरैनी प्रखंड में 49.54% प्रतिशत मतदान हुआ. शाम के पांच बजे तक चौसा में 74.57 प्रतिशत मतदान हुआ. जिसमें 69.78 प्रतिशत पुरुषों ने मतदान किया तो 80.08 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया.


पुरैनी में 73.13 प्रतिशत मतदान हुआ. जिसमें 68.22 प्रतिशत पुरूषों ने मतदान किया तो 78.53 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया. इससे यह साफ जाहिर होता है कि पुरुषों के मुकाबले महिलाएं आगे रही. वोटिंग प्रतिशत को देखकर यह सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि महिला प्रत्याशियों को चुनने के लिए महिला मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया है.

बायोमैट्रिक सिस्टम से मतदाताओं को हुई परेशानी

फर्जी वोटिंग को रोकने के लिए पहली बार पंचायत चुनाव में बायोमेट्रिक सिस्टम को लागू किया गया. जिसका परिणाम भी सामने आया और फर्जी वोटिंग पर रोक लगी. बायोमेट्रिक सिस्टम ने कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के साथ-साथ मतदान कर्मियों को भी परेशान किया. बायोमेट्रिक मशीन में नेटवर्क प्रॉब्लम के कारण बायोमेट्रिक सिस्टम कभी-कभी काम नहीं कर रहा था. साथ ही कई लोगों की उंगली साफ नहीं होने के कारण बायोमेट्रिक मशीन काम नहीं कर रहा था. लौआलगाम पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र पूर्वी टोला के केंद्र संख्या 95,103,104 पर उपस्थित मतदाताओं ने बताया कि बायोमेट्रिक सिस्टम देर से कार्य करता है, जिसके कारण मतदाता परेशान हो जाते हैं. 

पहली बार मतदान करने पर युवा मतदाताओं में दिखा उत्साह

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कई ऐसे युवा एवं युवती थे जो पहली बार मतदाता बने और मतदान में हिस्सा लिया. मतदान करने के बाद युवा मतदाताओं के चेहरे पर खुशी का भाव झलक रहा था. रसलपुर धुरिया पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय धुरिया गोठ मतदान केंद्र संख्या 9 पर मतदाता निधि कुमारी एवं संध्या कुमारी ने बताया कि मतदान कर वह अपने आप को बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रही है. आज उसके एक वोट से लोकतंत्र को मजबूती मिलने वाली है. रसलपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुरैनी दक्षिण केंद्र संख्या 1(ग) पर युवा मतदाता कोमल कुमारी ने बताया कि यह चुनाव गांव की सरकार चुनने का है और हम गांव की ऐसी सरकार चुनने के लिए वोट दिए हैं, जो गांव के विकास एवं क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करेंगे. कानून का राज स्थापित करेंगे एवं भ्रष्टाचार समाप्त करने के लिए आवाज बुलंद करेंगे.


अधिकारी लेते रहे जायजा

जिले के सदर प्रखंड में 10वें चरण के चुनाव को शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक एवं पुलिस की वाहन लगातार सड़कों पर दौड़ती रही. जिला पदाधिकारी श्याम बिहारी मीणा, पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय नारायण यादव सहित अन्य अधिकारी लगातार सभी मतदान केंद्रों का जायजा लेते रहे एवं उपस्थित अधिकारियों एवं मतदाताओं को निर्देश देते रहे. जिला पदाधिकारी द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर जाकर प्रत्याशियों के द्वारा बनाए गए पोलिंग एजेंट के कागजात की जांच करते दिखे. चौसा प्रखंड में 178, पुरैनी प्रखंड में 122 मतदान केंद्रों पर मतदान संपन्न हुआ. चौसा प्रखंड में 357 प्रत्याशी एवं पुरैनी प्रखंड में 252 दोनों प्रखंडों को मिला कर कुल 609 प्रत्याशियों भविष्य स्ट्रांग रूम में बंद हो गया.




गांव की सरकार बनाने के लिए पंचायत चुनाव में चौसा एवं पुरैनी में जमकर डाले वोट गांव की सरकार बनाने के लिए पंचायत चुनाव में चौसा एवं पुरैनी में जमकर डाले वोट Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 08, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.