उत्पाद विभाग टीम ने की कार्रवाई, चुलाई देशी शराब के तीन ठिकानों को किया ध्वस्त

मधेपुरा में कई जगहों पर उत्पाद विभाग टीम ने की कार्रवाई, चुलाई देशी शराब के  तीन ठिकानों को किया ध्वस्त.

दरसअल मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के साहूगढ़ दीवानी टोला, वार्ड नं 13 में छापेमारी कर 30 लीटर चुलाई शराब व 300 किलो किण्वित जावा पास घटनास्थल पर विनष्ट किया गया, साथ ही लालू यादव नामक व्यक्ति के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया. 

बता दें कि उत्पाद अधीक्षक मद्य निषेध के आदेश पर अवर निरीक्षक मद्य निषेध मोहम्मद हैदर अली के द्वारा अभियोग दर्ज किया गया. वहीं मद्य निषेध, मधेपुरा द्वारा सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के बेहरारी, वार्ड नं 03 में भी छापेमारी कर 05 लीटर चुलाई शराब व 50 किलो किण्वित जावा पास घटनास्थल पर विनष्ट किया गया तथा यहां राधे सरदार के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया. साथ ही अधीक्षक मद्य निषेध के आदेश पर अवर निरीक्षक मद्य निषेध मोहम्मद हैदर अली के द्वारा अभियोग दर्ज किया गया. 

उधर जिले के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के मजरहट, वार्ड नं 13 में भी टीम द्वारा छापेमारी कर 19 लीटर चुलाई शराब बरामद कर मनशुख कुमार के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है. इस मामले में अधीक्षक मद्य निषेध के आदेश पर निरीक्षक मद्यनिषेध भिखारी कुमार के द्वारा अभियोग दर्ज किया गया.

उत्पाद विभाग टीम ने की कार्रवाई, चुलाई देशी शराब के तीन ठिकानों को किया ध्वस्त उत्पाद विभाग टीम ने की कार्रवाई, चुलाई देशी शराब के  तीन ठिकानों को किया ध्वस्त Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 26, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.