ठंड के बढ़ते ही बढ़ा चोरों का आतंक

मधेपुरा के सिंहेश्वर में ठंड के बढ़ते ही चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है .


बीती रात मनोहर दुर्गा उच्च विद्यालय में चल रहे स्मार्ट क्लास में चोरों ने जम कर चोरी की. जिसमें सोनी का 50 इंच का एलईडी 60 हजार, ल्युमिनस का बैटरा साढ़े 16 हजार, माइक्रो टेक इनवर्टर साढ़े 5 हजार, पेन ड्राइव 2 पीस ढाई हजार, स्पीकर इंटेक्स 4 इन वन 3 हजार 3 सौ, यूएसबी मेल फिमेल केबल 1 पीस 3 सौ, हार्न यूनिट, आहुजा का एम्पलिफायर 1 पीस, यूपीएस का बैटरी 1 पीस चुरा कर ले गए. 


इस बावत मनोहर दुर्गा उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश कुमार ने बताया कि दशम की जांच परीक्षा साढ़े 9 बजे से चल रही थी. उसी दौरान कुछ छात्र ऊपर एक मंजिल पर गया तो स्मार्ट क्लास के ग्रिल और दरवाजे का ताला टूटा हुआ था, जिसकी सुचना बच्चों ने दी. उसके बाद हमलोग ऊपर स्मार्ट क्लास में गये तो वहां स्मार्ट क्लास का उपरोक्त इलेक्ट्रॉनिक समान गायब था. इसकी सूचना सिंहेश्वर थाना को दिया गया. 


वही इस बावत थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने बताया कि बिहारीगंज में चुनाव ड्यूटी में हैं. मामले की जांच के लिए पदाधिकारी को भेजा जा रहा है.


 

ठंड के बढ़ते ही बढ़ा चोरों का आतंक ठंड के बढ़ते ही बढ़ा चोरों का आतंक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 15, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.