आनंद आँख अस्पताल के द्वारा निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर, 350 की हुई जाँच

आज 30 नवम्बर 2021 को मधेपुरा जिले के कुमारखंड प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लक्ष्मीनिया कुमारखंड में आनंद आँख अस्पताल के द्वारा श्रीमती सिंधी सूर्या समिति सदस्य, विसनपुर सुंदर के सहयोग से नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर लगाया गया.


इस शिविर में 350 मरीजों की आंखों की जांच की गई जिसमें 35 मोतियाबिंद रोगियों का निशुल्क ऑपरेशन के लिए चयन किया गया. इन सभी रोगियों का आनंद आंख अस्पताल मधेपुरा में मुफ्त ऑपरेशन किया जाएगा.
 इस शिविर में आनंद आँख अस्पताल के डॉक्टर अमित आनंद,  Second Sight के फाउंडर Dr. Lucy Mathen, जो कि लंदन से हैं, के अलावा Francisca एवं Jenny Mathew, सेकंड साइट ट्रस्टी भी मौजूद थे. 

वर्तमान समिति सदस्य श्रीमती सिंधी सूर्या ने कहा कि वह इस प्रकार के मेडिकल कैंप का आयोजन आगे करती रहेंगी. इस मौके पर अरुण कुमार सिंह, रूपेश कुमार, जयंत कुमार, पप्पू कुमार, विनोद यादव बेचन यादव आदि लोग मौजूद रहे.

(नि. सं.)

आनंद आँख अस्पताल के द्वारा निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर, 350 की हुई जाँच आनंद आँख अस्पताल के द्वारा निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर, 350 की हुई जाँच  Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 30, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.