इस शिविर में 350 मरीजों की आंखों की जांच की गई जिसमें 35 मोतियाबिंद रोगियों का निशुल्क ऑपरेशन के लिए चयन किया गया. इन सभी रोगियों का आनंद आंख अस्पताल मधेपुरा में मुफ्त ऑपरेशन किया जाएगा.
इस शिविर में आनंद आँख अस्पताल के डॉक्टर अमित आनंद, Second Sight के फाउंडर Dr. Lucy Mathen, जो कि लंदन से हैं, के अलावा Francisca एवं Jenny Mathew, सेकंड साइट ट्रस्टी भी मौजूद थे.
वर्तमान समिति सदस्य श्रीमती सिंधी सूर्या ने कहा कि वह इस प्रकार के मेडिकल कैंप का आयोजन आगे करती रहेंगी. इस मौके पर अरुण कुमार सिंह, रूपेश कुमार, जयंत कुमार, पप्पू कुमार, विनोद यादव बेचन यादव आदि लोग मौजूद रहे.
(नि. सं.)
No comments: