हाॅली क्राॅस स्कूल में प्री नर्सरी (NEW KIDS SECTION with PLAY-WAY SYSTEM) का उद्घाटन

स्थानीय हाॅली क्राॅस स्कूल चकला चौक, मधेपुरा में प्री नर्सरी (NEW KIDS SECTION with PLAY-WAY SYSTEM½ का उद्घाटन मधेपुरा एलस्टाॅम  से पधारे श्री संजीव विज ¼Site MD½ एवं सईद एम॰ हुसैन  ¼H.R, MELPL) के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर हाॅली क्राॅस स्कूल स्काॅउट एण्ड गाइड दल तथा बैंड दल ने अतिथियों को गार्ड आॅफ आॅनर दिया. वहीं छात्राओं ने अतिथियों के स्वागत में फूल वर्षा कर तिलक चंदन एवं दीप से उनका अभिनंदन किया, तत्पचात विद्यालय सचिव गजेन्द्र कुमार एवं प्राचार्य डा॰ बन्दना कुमारी ने बुके, शाॅल (पाग) एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया।


श्री सुरेश कुमार वर्मा उप प्राचार्य ने अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन किया। रौशन कुमार (संगीत शिक्षक) ओमकुमार तबला वादक एवं अनवेषा एण्ड ग्रुप ने मधुर स्वागत गीत प्रस्तुत किया. वहीँ लक्की एवं नेहा प्रिया ने स्वागत नृत्य की प्रस्तुति दी। वहीं रिषिका सिंह, अनामिका मंडल, आॅचल, सोम्या, एवं महक मुस्कान ने स्वनिर्मित अतिथियों को ग्रीटिंग्स भेंट किया अतिथियों ने किड् प्ले सेक्सन का उद्घाटन किया. जहाँ नन्हें मुन्नें बच्चों के लिए आकर्षक झूले, गेमिंग पुल, स्मार्ट बोर्ड, आडियों एण्ड विडियो डिवाइस, स्मार्ट बेंच डेस्क, जो एलस्टाॅम मधेपुरा के द्वारा प्रदत्त सुविधाएँ स्कूल के बच्चों को मिलेगें.


 इस अवसर पर प्राचार्य डा॰ बन्दना कुमारी ने आगत अतिथियों को कोटि-कोटि धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हुए कहा कि मधेपुरा के एलस्टाॅम द्वारा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हाॅली क्राॅस स्कूल को प्रोजेक्ट शिक्षा के तहत तमाम सुविधाएँ दी जा रही है, जिसके कारण नित निरंतर विकास की ओर अग्रसर है, और विद्यालय गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा हेतु कृत संकल्पित है। इस क्रम में डीम इंडिया प्रोजेक्ट के प्रतिनिधि मनोज कुमार ने प्लेककार्ड श्री संजीव विज को प्रदान किया, श्री संजीव विज व सईद एम॰ हुसैन संयुक्त रूप से विद्यालय सचिव श्री गजेन्द्र कुमार को समर्पित किया। 


अतिथियों ने संपूर्ण  विद्यालय का निरीक्षण किया और उन्होनें स्कूल परिवार को सम्बोधित करते हुए संजीव विज ने कहा कि छात्र-छात्राओं के विकास हेतु हमारा सहयोग निरंतर मिलता रहेगा। छत्र नये शोध नये विचार नये लक्ष्य के साथ मोर्डन टेक्नोलाॅजी को अपना कर ज्ञान अर्जन करें और देश के कौशल एवं कुषल नागरिक बने, श्री सईद एम॰ हुसैन ने कहा एलस्टाॅल छात्र-छात्राओं के साथ हमेषा सहयोग करता रहेगा। इस अवसर पर विद्यालय के विज्ञान षिक्षक आलोक कुमार एवं देवव्रत कुमार के नेतृत्व में अतिथियों ने वृक्षारोपण किया। भारत स्काउट एण्ड गाइड के जयकृष्ण यादव, जिला संगठन आयुक्त श्री माधव कुमार एवं विद्यालय के शिक्षक विवेक कुमार, निधि राय, ज्योति कुमारी, अंजली गाॅगुली, अभिषेक कुमार, विपासा खूशबू, प्रीति झा, वर्षा श्रीवास्तव, प्रभाष कुमार, अंजली आनंद का कार्यक्रम की सफलता मे सराहनीय योगदान रहा. कार्यक्रम का संचालन वर्ग-आठ की छात्रा सोम्या एवं महक मुस्कान की प्रस्तुति बेहतरीन रही। वही धन्यवाद ज्ञापन विवेक कुमार ने किया। विद्यालय प्राचार्य ने श्री जयकृष्ण यादव व श्री मनोज कुमार (प्रतिनिधि डीम इंडिया प्रोजेक्ट) को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।

हाॅली क्राॅस स्कूल में प्री नर्सरी (NEW KIDS SECTION with PLAY-WAY SYSTEM) का उद्घाटन हाॅली क्राॅस स्कूल में प्री नर्सरी (NEW KIDS SECTION with PLAY-WAY SYSTEM) का उद्घाटन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 06, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.