मधेपुरा में आज व्यवहार न्यायालय परिसर से मधेपुरा के जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष श्री रमेश चन्द मालवीय तथा एडीजे सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री कुमार माधवेंद्र ने हरी झंडी दिखाकर जिले भर में विधिक जागरूकता के प्रसार के लिए हेतु दो वाहनों को रवाना किया.
जिला न्यायाधीश श्री रमेश चन्द मालवीय ने मौके पर कहा कि आजादी के 75वें वर्ष पूरे होने पर हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार और बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के दिशानिर्देश के तहत मधेपुरा जिला विधिक सेवा प्राधिकार भी काफी सक्रिय भूमिका निभा रहा है. इसी उपलक्ष्य में आज हमने दो वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. ये वाहन हमारे द्वारा बनाई टीम के द्वारा जिले के कोने-कोने, प्रखंड स्तर पर, हर पंचायत स्तर पर, हर परिवार तक पहुँच कर उन्हें विधिक आधिकारों और जानकारी के लिए जागरूक करेंगे. लोगों को बताया जाएगा कि वे अपने वैधानिक अधिकारों और उपचारो को कैसे प्राप्त कर पायेंगे. किन-किन परिस्थितों में वे वैधानिक उपचार नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं. किन-किन परिस्थियों में वे अपने मामले को लोक अदालत के माध्यम से शीघ्र समाप्त करा सकते हैं. किस तरह उन्हें शीध्र न्याय मिलेगा, इसकी जागरूकता फैलाने के लिए हमलोगों ने टीम बनाई है जो इस जिले के कोने-कोने में पहुंचेंगे और जागरूक करेंगे.
मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के गैर न्यायिक सदस्य ध्यानी यादव, अधिवक्ता पंकज कुमार, ऋषिकेश कुमार, नाजीर शिव प्रकाश, डीएलएसए सहायक राज कुमार, अजीत कुमार आदि भी मौजूद थे.
No comments: