चुनाव परिणाम: गम्हरिया प्रखंड में कौन रहा कितने पानी में ? जाने विस्तार से

मधेपुरा जिले के गंहरिया प्रखंड के बभनी पंचायत से दीपनारायण यादव ने 116 वोट से निकटतम प्रतिद्वंद्वी संतोष सिंह हराया. दीपनारायण यादव को 1894 मत, संतोष सिंह को 1778 मत.


भेलवा पंचायत से समिति पद से जीते दोबारा राजकुमारी देवी 283 मत से जीते. भेलवा पंचायत समिति राजकुमारी देवी को 1444 मत मिले. ममता देवी को 1161 मत मिले.
बभनी  पंचायत से पंचायत समिति पद से सोनिया रानी जीते 687 मत से, बभनी पंचयात से समिति पद में सोनिया रानी को 1766 मत मिला, सोनी देवी को 1079 मत मिले. भेलवा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी मीना देवी 448 मत से जीते.


भेलवा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी मीना देवी को 1838 मत मिले. अनीता देवी को 1390 मत मिला वहीँ मीना देवी 448 वोट से जीते.


गम्हरिया पंचायत से पंचायत समिति पद से ममता देवी 327 मत से जीते. गम्हरिया पंचायत से पंचायत समिति पद में ममता देवी को 1364 मत मिले, वहीँ माधुरी देवी को 1038 मत मिला जबकि ममता देवी को 327 मत से जीत मिला.
गम्हरिया पंचायत से मुखिया पद से जीते सरिता देवी 141 मत से. गम्हरिया पंचायत से मुखिया प्रत्याशी सरिता देवी को 1558 मत प्राप्त हुआ वहीँ गीता देवी को 1417 मत प्राप्त हुआ. इस प्रकार सरिता देवी 141 वोट से जीत हासिल की है.

कौड़िहार तरावे पंचायत से पंचायत समिति पद से तरुण राम 116 मत से जीते. कौड़िहार तरावे पंचायत से पंचायत समिति पद में तरुण राम को 1129 मत प्राप्त हुआ वही विद्यानंद पासवान को 1013 मत प्राप्त हुआ इस प्रकार तरुण राम 116 मतों से विजय विजय घोषित किये.


कौड़िहार पंचायत से मुखिया पद से गंगा पासवान जीते. कौड़िहार तरावे पंचायत से मुखिया पद से गंगा पासवान को  2220 मत प्राप्त हुआ वह चांदनी कुमारी को  2028 मत प्राप्त हुआ इस प्रकार गंगा पासवान 192 वोट से विजय घोषित किया जाए.


बभनी पंचायत से सरपंच पद पर राजेश कुमार झा को 1221 मत प्राप्त हुआ वहीँ सुधीर चौधरी को 1196 मत प्राप्त हुआ. इस प्रकार 25 मत से राजेश कुमार झा को विजय घोषित किया गया.


गम्हरिया प्रखंड से जिला परिषद सदस्य पद से वन्दना कुमारी दोबारा जीत हासिल किया. गम्हरिया प्रखंड से जिला परिषद सदस्य पद से वन्दना कुमारी को 7686 मत प्राप्त हुआ वही दूसरे प्रतियासी रंजन देवी को 5235 मत प्राप्त हुआ. इस प्रकार वन्दना कुमारी को 2451 मत से विजय घोषित किया गया.


औराही एकपरहा पंचायत से मुखिया पद से मनीषा कुमारी जीते. औराही एकपरहा पंचायत से मुखिया पद से मनीषा कुमारी को 1612 मत प्राप्त हुआ, वहीँ ललिता देवी को 1342 मत प्राप्त हुआ इस प्रकार मनीषा कुमारी 270 वोट से विजय घोषित किया गया.


इटवा जीवछपुर पंचायत से मुखिया पद से रतना भारती जीते. इटवा जीवछपुर पंचायत से मुखिया पद के रतना भारती को 2022 मत प्राप्त हुआ वहीँ पूनम देवी को 1376 मत प्राप्त हुआ. इस प्रकार से रतना भारती को 646 मत से विजय घोषित किया गया.


औराही एकपरहा पंचायत से पंचायत समिति पद से जीते शशि कुमार. औराही एकपरहा पंचयात से पंचायत समिति पद के शशि कुमार को 2526 मत प्राप्त हुआ. वहीँ मनोज कुमार को 968 मत प्राप्त हुआ. इस प्रकार शशि कुमार 1558 मत से विजय घोषित किया गया. वहीँ शशी कुमार औराही एकपरहा पंचायत से दोबारा पंचायत समिति पर से जीत हासिल किया.


औराही एकपरहा पंचायत से शिवेश कुमार सिंह 135 मत से जीते. औराही एकपरहा पंचायत से पंचायत समिति पद के शिवेश कुमार सिंह को 665 मत प्राप्त हुआ जबकि संजय यादव को 530 मत प्राप्त हुआ. इस प्रकार शिवेश कुमार सिंह 135 मत से विजय घोषित किया गया.


इटवा जीवछपुर पंचायत से समिती पद से रंजू देवी जीते. रंजू देवी को 2100 मत प्राप्त हुआ जबकि

 पूनम देवी को 886 मत प्राप्त हुआ. इस प्रकार से रंजू देवी को 1214 मत से विजय घोषित किया गया.


चिकनी पंचयात से समिति पद से पाण्डव कुमार जीते. चिकनी पंचायत से पंचायत समिति पद में पांडव कुमार को 827 मत प्राप्त हुआ, जबकि हरीओम कुमार को 341 मत प्राप्त हुआ. इस प्रकार पांडव कुमार को 486 मत से विजय घोषित किया गया.


चिकनी पंचयात से मुखिया पद पर नीलम देवी जीते. चिकनी पंचयात से मुखिया पद के नीलम देवी को 1241 मत प्राप्त हुआ जबकि राम कुमार को 840 मत प्राप्त हुआ. इस प्रकार चिकनी पंचायत से मुखिया पद नीलम देवी को 401 मत से विजय घोषित किया गया.


जीवछपुर पंचायत से मुखिया पद से जीते प्रभाष कुमार. जीवछपुर पंचायत से मुखिया पद के लिए प्रभाष कुमार को 943 मत प्राप्त हुआ जबकि वागेश्वरी यादव को 839 मत प्राप्त हुआ. इस प्रकार प्रभाष कुमार 104 मत से विजय घोषित किया गया.


गम्हरिया पंचायत से सरपंच पद से अनिल कुमार सिंह जीते. गम्हरिया पंचायत से सरपंच पद से अनिल कुमार सिंह को 1413 मत प्राप्त हुआ.जबकि शत्रुघ्न यादव को 1120 मत प्राप्त हुआ.इस प्रकार से अनिल कुमार सिंह 293 मत से विजय घोषित किया गया.


जीवछपुर पंचायत से समिति पद से शिवगोबिन्द यादव जीते. वही जयकांत कुमार को 556 मत प्राप्त हुआ इस प्रकार से शिवगोविंद यादव 464 मत से विजय घोषित किया गया.


कौड़िहार तरावे से सरपंच पद से रघुनी सादा जीते. यहाँ श्यामसुंदर राम को 1119 मत प्राप्त हुआ जबकि रघुनी सदा को 1663 मत प्राप्त हुआ. इस प्रकार से रोघनी सदा 544 मतों से विजय घोषित किया गया.


भेलवा पंचायत से सरपंच पद से सीता देवी जीते सीता देवी को 1680 मत प्राप्त हुआ. वहीँ सुनीता देवी को 1342 मत प्राप्त हुआ. इस प्रकार 338 मत से सीता देवी विजय घोषित किया गया.


चिकनी पंचायत से पंचायत समिति पद से प्रदीप शाह जीते. प्रदीप साह को 1253 मत प्राप्त हुआ जबकि निजाम को 584 मत प्राप्त हुआ. इस प्रकार प्रदीप शाह को 669 मत से विजय घोषित किया गया.


इटवा जीवछपुर पंचायत से सरपंच पद से बबिता कुमारी जीती. बबीता कुमारी को 1167 मत प्राप्त हुआ तो सुनीता देवी को 963 मत प्राप्त हुआ. इस प्रकार से बबीता कुमारी 204 मतों से विजय घोषित किए गए.
 



चुनाव परिणाम: गम्हरिया प्रखंड में कौन रहा कितने पानी में ? जाने विस्तार से चुनाव परिणाम: गम्हरिया प्रखंड में कौन रहा कितने पानी में ? जाने विस्तार से Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 10, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.