इस दौरान बीसीएम कुमारी अनिता ने सभी कर्मियों से कहा कि 26 सितंबर से पल्स पोलियो अभियान शुरू हो रहा है, जिसमें 0 से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलानी है. एक भी बच्चा छूट न पाए इस बात पर विशेष ध्यान रखना है. इस कार्यक्रम को पूरा करने के लिए आंगनबाड़ी सेविका, सुपरवाइजर व आशा कार्यकर्ता शामिल रहेंगे.
डब्लूएचओ मॉनिटर मोती कुमार झा ने सभी कर्मियों से कहा कि पोलियो की खुराक मिलाने से पहले ड्रॉपर को टच नहीं करना है. साथ ही बच्चों को नेल मार्कर से अंगुलियों पर निशान भी लगाना है. मौके पर केयर इंडिया सोनी गांधी सहित दर्जनों सेविका व आशा उपस्थित थीं.
No comments: