मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषण पखवारे का आयोजन किया गया. मालूम हो कि कुपोषण दूर भगाने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र पर पूरे सितंबर महीना पोषण महीने पोषण पखवारा के रूप में मनाया जाता है. जिसमें प्रत्येक दिन अलग-अलग गतिविधि की जाती है और जिसमें गर्भवती, शुशुवती, कुपोषित, अतिकुपोषित बच्चों के खान पान के बारे जानकारी दी जाती है. लोगों में धारणा बनी होती है कि सिर्फ महंगे खाद्य पदार्थ में पौष्टिकता होती है लेकिन यह सही नहीं है. सस्ती साग सब्जी, भी पौष्टिक आहार है. इसी तरह की जानकारी सभी सेविका अपने-अपने पोषक क्षेत्र में देने का काम करती है.
आज चौसा प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र पर विशेष आयोजन किया गया. जिसमें बाल विकास परियोजना पदाधिकारी स्वेता कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका अहिल्या कुमारी ने आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर गतिविधियों का जायजा लिया. जिसमें आँगनबाड़ी सेविका, सुमन कुमारी, सहायिका प्रेमलता कुमारी, केंद्र संख्या 119, सेविका बीबी तबस्सुम खातून केंद्र संख्या 38, सेविका रीता कुमारी केंद्र संख्या 34, सेविका कुमारी रेणु केंद्र संख्या 80, सेविका रेखा कुमारी केंद्र संख्या 33 मौजूद थी. इनके अलावे आशियाना खातून, मिसरत बानो, अपूर्ण कुमारी समेत दर्जनों सेविका सहायिका ने भाग लिया.
आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषण पखवारा का आयोजन, दी गई पोषण से संबंधित जानकारी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 18, 2021
Rating:

No comments: