भतरंधा परमानंदपुर पंचायत से मुखिया पद के लिए समाजसेवी महेंद्र प्रसाद यादव की पुत्र वधू ज्योति कुमारी ने नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद पंचायत का सर्वांगीण विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी. पंचायत के सभी वार्डों में पक्की सड़क बनाई जाएगी. साथ ही जन समस्याओं को दूर कर पंचायत को आदर्श पंचायत के रूप में स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा. वहीं बरदाहा पंचायत से राजीव रंजन सहित नामांकन के दूसरे व तीसरे दिन मिलाकर कुल 477 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दर्ज कराया.
वहीं बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि दूसरे दिन विभिन्न पदों पर 446 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. जिसमें मुखिया के 34, सरपंच के 29, पंचायत समिति के 43, वार्ड सदस्य के 245 एवं ग्राम कचहरी के पंच पद के लिए 95, एवं विभिन्न पदों के लिये 31 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 18, 2021
Rating:


No comments: