लायंस क्लब के द्वारा विद्यालय की छात्राओं के बीच सेनेटरी पैड का वितरण

मधेपुरा जिलान्तर्गत मुरलीगंज बलदेव लक्ष्मी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में लायंस क्लब के टीम द्वारा छात्राओं के बीच पैड किट वितरण कर जागरूक किया और मौके पर लायंस क्लब के द्वारा उच्चतर माध्यमिक स्कूल में अध्ययनरत छात्राओं को सैनिटरी पैड का वितरण किया गया. माहवारी स्वच्छता के लिए उन्हें महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कर जागरूक किया गया.  


मौके पर लायंस क्लब के अध्यक्ष प्रो. डॉ अनंत कुमार ने कहा कि छात्राओं को परंपरागत चीजों की बजाय हाइजीन का विशेष ध्यान रखते हुए अपनी सेहत के प्रति उचित देखभाल का चुनाव करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए. अपना समाज स्वच्छ और सुंदर तब होगा जब आपलोग बीमारी से ग्रसित ना हो. दुनिया बदल रही है, अब गंदगी में नहीं रहना है. नवमी एवं दसवीं की छात्रा को करीब 240 किट वितरण किया गया. उन्होंने यह भी कहा कि यह स्वच्छता जागरूक अभियान हम लोगों का सभी स्कूल में चलेगा ताकि वहां के छात्रों द्वारा अपने गांव समाज में स्वच्छ समाज का निर्माण हो सके.


मौके पर लायंस क्लब के अध्यक्ष अनंत यादव, उपाध्यक्ष डॉ रूपेश कुमार, डॉ साकेत कुमार, मुन्ना चौधरी, प्रणय साह, मिथलेश कुमार, डॉ मानस कुमार, अनिल भूत, डॉ सुबोध, प्रधानाध्यापिका कविता नंदनी, रूपमाला कुमारी, मंजू कुमारी, मुंद्रिका कुमारी, नीलू रानी, अमृता कुमारी, आकांक्षा आनंद, कृष्ण कुमार, रजनीश कुमार, शमशीर परवेज, विक्रांत गौरव, उपेंद्र कुमार, सुजीत कुमार सिंह, राहुल गुप्ता सहित सैकड़ों छात्रा मौजूद थी.


लायंस क्लब के द्वारा विद्यालय की छात्राओं के बीच सेनेटरी पैड का वितरण लायंस क्लब के द्वारा विद्यालय की छात्राओं के बीच सेनेटरी पैड का वितरण Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 22, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.