बताया गया कि बिहारीगंज से जनसंवाद यात्रा की शुरुआत होगी. मधेपुरा, सिंहेश्वर, गम्हरिया एवं घैलाढ़ होते हुए सहरसा के लिए प्रस्थान करेंगे. जिसमें मधेपुरा जदयू के सभी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत करने का निर्णय लिया. गरिमामयी उपस्थिति में जिला मुख्य प्रवक्ता डॉ नीरज कुमार ने जनसंवाद कार्यक्रम को पूर्ण सफल बनाने के लिए जिले के सभी कार्यकर्ताओं को जिले में उपस्थित होकर बिहारीगंज से मधेपुरा होते हुए सहरसा तक साथ-साथ चलने का आह्वान किया.
बैठक में सभी उपस्थित साथीगण महेंद्र पटेल, रवि शंकर और पिंटू कुमार मेहता, सीताराम कुशवाहा, युगल पटेल, विद्यानंद महतो, कमल चौधरी, सुजो मेहता, अभिषेक कुशवाहा, आनंद कुमार मंडल, लाल बहादुर चौधरी, प्रभु नारायण मेहता, राजीव कुमार यादव, कार्तिक कुमार गर्ग, पारस मणि आजाद, मृत्युंजय कुमार मेहता, राजेंद्र मेहता, मिथिलेश कुमार, मोहम्मद इश्तेहार आलम, अरुण कुमार, राजेंद्र कुमार दास, मनोज राय, अशोक मेहता, सुरेश मंडल, बीरेंद्र यादव एवं कई साथी मौजूद थे.
(नि. सं.)
No comments: