मधेपुरा जिले के मुरलीगंज में बुधवार को स्टेशन से मुरलीगंज की ओर आधे ट्रेन से कटकर मौत हो गई. इस बावत मामले की जानकारी बनमनखी जीआरपी रेल थाने को दी गई. मामले में जीआरपी रेल थाना के एएसआई अजीत कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटना के स्थलों का जांच की. लाश रेलवे ट्रैक के दक्षिणी हिस्से में तीन चार टुकड़े में पटरी के किनारे पड़ी हुई है.
मौके पर मौजूद कुछ ग्रामीणों ने बताया कि इसके बाएं हाथ पर संजय संग कविता लिखा हुआ है. रेलवे ट्रैक के पास मौजूद लोगों ने दबी जुबान से बताया कि यह भदौल पंचायत के लखराज वार्ड नंबर 13 निवासी धूसर ऋषिदेव का पुत्र संजय हो सकता है. चेहरा क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण लोगों ने पहचानना मुश्किल बताया. आज ही मुरलीगंज क्षेत्र में महिला और बच्चों की लाश भी मिली है. कुछ लोग उस घटना से इसके तार जोड़ने की कोशिश में लगे दिखे. मामला जो भी रहा हो वह अब जांच के बाद ही सामने आ पाएगा.
कटे हाथ पर लिखा था, 'संजय संग कविता': रेल से कटकर हुई मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 05, 2021
Rating:

No comments: