मधेपुरा के ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में रविवार को महाविद्यालय में संचालित बीसीए पाठ्यक्रम नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई. बीसीए पाठ्यक्रम सत्र 2021-23 में नामांकन को लेकर 95 छात्रों ने आवेदन किया था. जबकि प्रवेश परीक्षा में 90 छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की. प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त सम्पन्न हुई.
इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य सह निदेशक डॉ. केपी यादव सहित बीसीए समन्वयक डॉ. एम.के. अनिमार्दन, पर्यवेक्षक डॉ. गौरव श्रीवास्तव आदि ने कदाचारमुक्त प्रवेश परीक्षा का जायजा लिया.
बताया गया कि प्रवेश परीक्षा का परिणाम एक सप्ताह के अंदर घोषित कर दिया जाएगा. प्रवेश परीक्षा संचालन के दौरान वीक्षक प्रो. केके भारती, प्रो. शक्ति आर्य, प्रो. आसींद आनंद, प्रो. प्रशांत कुमार, रणवीर कुमार, आशुतोष कुमार सिंह, सोनू कुमार, अशोक मुखिया आदि उपस्थित रहे.
बीसीए सत्र 2021-23 प्रवेश परीक्षा सम्पन्न
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 12, 2021
Rating:

No comments: