इस मेगा शिविर को सफल बनाने के लिए आंगनबाड़ी सेविका तथा सहायिका का अहम योगदान रहा. सभी की अपने-अपने क्षेत्रों से लोगों को जागरूक करते हुए टीकाकरण स्थल पर लाने में अहम भूमिका रही. इस संदर्भ में बीएमसी से मोहम्मद राशिद ने बताया कि मेगा शिविर पूरे जिले में लगाया गया है जिसमें चौसा प्रखंड में करीब 3000 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है और आज विभिन्न केंद्रों पर लोगों की भीड़ देखकर लग रहा है कि टीकाकरण को लेकर लोगों में काफी उत्साह है और यह लक्ष्य आसानी से पूरा हो जाएगा.
हालांकि कई टीकाकरण स्थानों पर कुछ समय के लिए वैक्सीन की कमी खली, जहां उसको पूरा करने के लिए केयर इंडिया के हिमांशु कुमार लगे रहे और वहां वैक्सीन उपलब्ध कराया गया. हिमांशु कुमार ने बताया कि चौसा पीएचसी को 3110 लोगों को वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य था जिसको पूरा करते हुए 3114 लोगों को कोविड-19 का वैक्सीनेशन वैक्सीन लगाया गया।
(रिपोर्ट: आरिफ आलम)

No comments: