इस बावत गणेश पूजा समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार रमानी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पूजा की औपचारिक पूरी की जा रही है. इसी क्रम में आज गणेश महोत्सव के लिए भूमी पूजन किया गया और पूजा के लिए हनुमत ध्वज स्थापित किया गया, जिसमें पुजारी नरेश चंद्रवंशी को पंडित अजय कुमार झा ने विधिः विधान से सम्पन्न कराया.
इस बावत पंडित अजय कुमार झा ने बताया कि पूजा 10 सितंबर से 19 सितंबर तक चलेगी. पूजा का शुभारंभ भादो शुल्क पक्ष चतुर्थी तिथि शाम में 8 बजे से उनके जन्म 12 बजकर 20 मिनट तक चलेगा और 19 सितंबर को संध्या पूजन के बाद विसर्जन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि हर वर्ष की तरह सुबह में 11 बजे तथा शाम साढ़े 7 बजे प्रतिदिन पूजन और आरती होगी.
मौके पर सहायक पुजारी विनोद कुमार साह, अमीत कुमार साह, चंदन कुमार, विकास कुमार चंद्रवंशी, अमीत कुमार भगत, मुकेश सिंह, ललन कुमार साह, सुमित कुमार वर्मा, रौनक कुमार, रामाशीष कुमार आदि मौजूद थे.

No comments: