गम्हरिया उपशाखा नहर 188 आर.डी. टूटी, 200 एकड़ से ज्यादा फसल जलमग्न


मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र में गम्हरिया उपशाखा नहर 188 आर.डी. घैलाढ़ गांव में गुरुवार को अचानक टूटने से 500 एकड़ से ज्यादा धान की फसल जलमग्न हो गई. किसानों के धान के फसल को व्यापक क्षति पहुंच रही है. हालांकि नहर टूटने की वजह सिंचाई विभाग की लापरवाही को गिना रहे हैं. इधर सिंचाई विभाग के अधिकारी जनता को आश्वासन देकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं. 

वहीं इनरवा ररियाहा, श्रीनगर, बैलोखरी आदि गांव के किसान दिनेश्वर यादव, पुलकित यादव, राजेंद्र यादव, कृष्ण यादव, नरेश यादव, बेचन कुमार, अनिल यादव, संतोष कुमार, दीप नारायण यादव, भूपेंद्र यादव, मनोज यादव आदि सैकड़ों किसानों ने बताया कि कई बार सिंचाई विभाग को आवेदन देकर आगाह किया गया है कि जगह-जगह बांध कमजोर हो गया है, जहां कुछ मिट्टी दिलाया जाए. जबकि इससे पूर्व भी कई जगह नहर बांध से ऊपर होकर पानी बहने से कई लोगों के घर में पानी घुस कर बड़ी क्षति पहुंचाई है. वहीं किसानों ने बताया कि बार-बार इस तरह की क्षति विभाग के कर्मचारियों के कारण हम गरीबों को उठाना पड़ रहा है लेकिन सिंचाई विभाग के कर्मचारी के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है. अगर इस तरह हुआ तो हम लोग आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे.

वहीं नहर के टूटने पर पानी खेतों में जाने पर मामले की सूचना नहर विभाग के अधिकारियों को दिया गया तो अधिकारियों ने बताया कि पानी बंद करवा दिया गया है. उसके बांधने का प्रबंध किया जाएगा.

गम्हरिया उपशाखा नहर 188 आर.डी. टूटी, 200 एकड़ से ज्यादा फसल जलमग्न गम्हरिया उपशाखा नहर 188 आर.डी. टूटी, 200 एकड़ से ज्यादा फसल जलमग्न Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 12, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.