वहीं इनरवा ररियाहा, श्रीनगर, बैलोखरी आदि गांव के किसान दिनेश्वर यादव, पुलकित यादव, राजेंद्र यादव, कृष्ण यादव, नरेश यादव, बेचन कुमार, अनिल यादव, संतोष कुमार, दीप नारायण यादव, भूपेंद्र यादव, मनोज यादव आदि सैकड़ों किसानों ने बताया कि कई बार सिंचाई विभाग को आवेदन देकर आगाह किया गया है कि जगह-जगह बांध कमजोर हो गया है, जहां कुछ मिट्टी दिलाया जाए. जबकि इससे पूर्व भी कई जगह नहर बांध से ऊपर होकर पानी बहने से कई लोगों के घर में पानी घुस कर बड़ी क्षति पहुंचाई है. वहीं किसानों ने बताया कि बार-बार इस तरह की क्षति विभाग के कर्मचारियों के कारण हम गरीबों को उठाना पड़ रहा है लेकिन सिंचाई विभाग के कर्मचारी के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है. अगर इस तरह हुआ तो हम लोग आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे.
वहीं नहर के टूटने पर पानी खेतों में जाने पर मामले की सूचना नहर विभाग के अधिकारियों को दिया गया तो अधिकारियों ने बताया कि पानी बंद करवा दिया गया है. उसके बांधने का प्रबंध किया जाएगा.

No comments: