मामले में मुरलीगंज थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि रुपेश रंजन के आवेदन के आलोक में पशु क्रूरता अधिनियम 11(A)-(D),(E),(R) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पशुओं को तत्काल गोपाल गौशाला मुरलीगंज को जिम्मेनामा पर दिया गया है.
वहीं उक्त मामले में गोपाल गौशाला सचिव इंदर चंद बोथरा ने कहा कि देर रात पशु चिकित्सक एवं पुलिस पदाधिकारी धनेश्वर मंडल की उपस्थिति में पशुओं के स्वास्थ्य परीक्षण करवाए गए. कई पशु बीमार अवस्था में हो चले थे, उन्हें दवाई एवं सुई दी गई है. गौशाला में ऐसे ही बहुत ज्यादा पशु हैं ऐसे में इन पशुओं का अतिरिक्त भार गौशाला पर पड़ रहा है. प्रतिदिन एक पशु पर डेढ़ सौ से ₹200 का खर्च पड़ रहा है, जो बाद में जिस समय पशु को मुक्त करने के आदेश दिए जाएंगे, उस समय वसूल की जाएगी.

No comments: