इस बावत थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि शनिवार की रात्रि समकालीन अभियान के दौरान हसनपुरा निवासी संतोष मेहता को गिरफ्तार किया गया. जिसके ऊपर शंकरपुर थाना में कांड संख्या 33/21 के तहत लूट, अपहरण के आरोप में केस दर्ज था. वहीं दूसरी तरफ भोकराहा निवासी बहादुर सरदार को गिरफ्तार किया गया, जिसके ऊपर थाना कांड संख्या 122/18 के तहत गोली चलाने, आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज था. जिसको गिरफ्तार कर थाना लाया गया और रविवार को पूछताछ कर कागजी प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया गया.
वहीं शनिवार की देर शाम गुप्त सूचना मिली कि मधेली साइफन पर एक व्यक्ति शराब के नशे में गालीगलौज कर रहा है. जिसके बाद तुरंत पहुँचकर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम हरिराहा गांव निवासी मोहम्मद तैयब बताया. जिसे उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जेल भेजा गया.

No comments: