डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस के दामों में हो रही लगातार वृद्धि को लेकर कॉंग्रेस का विरोध

मधेपुरा जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस के दामों में हो रही लगातार वृद्धि को लेकर जिला मुख्यालय में बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया गया
इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने साईकिल यात्रा निकाल कर केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह यादव ने किया. 

साईकिल यात्रा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सत्येंद्र ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल के दामों में भारी कमी आई है. वहीं दूसरी ओर केंद्र की मोदी सरकार डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस के दामों में लगातार अप्रत्याशित वृद्धि कर रही है. उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई से आम आदमी का जीना दुर्लभ हो गया है. मोदी सरकार कारपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है. 


उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों की जायज मांगों को भी अनसुना कर रही है. कोरोना काल में जहां आम आदमी का जीना दुर्लभ है, व्यापार चौपट है, वहीं मोदी सरकार महंगाई लाकर लोगों के खून चूस रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन काल में आम लोगों ने इतनी भीषण महंगाई नहीं देखी थी लेकिन मोदी सरकार ने आम लोगों को अच्छे दिन का सपना दिखाकर बुरा दिन ला दिया.
जिलाध्यक्ष सत्येंद्र ने कहा कि जब से भाजपा सरकार आई है महंगाई साथ लेकर आई है. पेट्रोल, डीजल को जीएसटी के दायरे में लाना चाहिए. अगर मोदी सरकार तेल के दामों में कमी नहीं करेगी, भीषण महंगाई से निजात नहीं दिलाएगी तो कांग्रेस पार्टी चरणबद्ध आंदोलन करेगी. 


इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता डॉ. अरुण कुमार, विष्णु देव सिंह, निशांत यादव, नसीम खान, राजीव ठाकुर, शत्रुघ्न भगत, खोखा सिंह, जैनुल आवउद्दीन, डॉ. आदिल, कामेश्वर सिंह, शम्भू सिंह, एस.के. सौरभ, प्रमोद पप्पू, अमर झा, रहमति खातून, अनिल पोद्दार, अनुरंजन सिंह, मो. हमीद, अरमान अली, डॉ. सुमन झा, कामेश्वर यादव, भूषण मंडल, संजय कुमार बसंत, अरविंद आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे.
(रिपोर्ट: दिलखुश कुमार)

डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस के दामों में हो रही लगातार वृद्धि को लेकर कॉंग्रेस का विरोध डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस के दामों में हो रही लगातार वृद्धि को लेकर कॉंग्रेस का विरोध Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 14, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.