जिलाधिकारी द्वारा ग्वालपाड़ा-बिहारीगंज अंतर्गत पथ प्रमंडल मधेपुरा द्वारा निर्माणाधीन सड़क की समीक्षा कार्य स्थल पर की गई. निर्माणाधीन सड़क की प्रगति काफी असंतोषजनक पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा खेद प्रकट किया गया. कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल मधेपुरा एवं सम्बंधित एजेंसी को उक्त सड़क का निर्माण कार्य मानक के अनुरूप गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा के अन्दर अतिशीघ्र नियमानुसार पूर्ण कराने का निदेश दिया.
वहीं जिलाधिकारी द्वारा प्रखंड कार्यालय -सह- अंचल कार्यालय भवन, बिहारीगंज हेतु चिन्हित स्थल का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में माननीय विधायक, बिहारीगंज विधानसभा, अपर समाहर्ता, मधेपुरा एवं प्रखंड स्तरीय अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. जिलाधिकारी द्वारा आश्वस्त किया गया कि जल्द ही प्रखंड -सह- अंचल कार्यालय भवन हेतु नियमानुसार कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
अंत में एन.एच. 107 की समीक्षा की गई. जिलाधिकारी द्वारा सम्बंधित एजेंसी को कड़ी चेतावनी दी गई. साथ ही लक्ष्य प्रस्तुत करने को कहा और लक्ष्य के अनुरूप कार्य ससमय पूर्ण करने का निदेश दिया गया.

No comments: