मधेपुरा जिले के मुरलीगंज गोल बाजार स्थित गौतम शारदा परिसर के मुख्य गेट पर चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा गल्ला व्यवसायी हत्याकांड में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अनिश्चितकालीन धरना कार्यक्रम के दूसरे दिन भी धरना जारी रहा.
मामले में जानकारी देते हुए सचिव विनोद बाफना ने बताया कि कल संध्या मुरलीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने आरक्षी उपाधीक्षक अजय नारायण यादव से मिलकर अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं पीड़ित परिवार के मुआवजे को लेकर वार्ता की है और जब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक हम व्यापारियों का शांतिपूर्ण अनिश्चितकालीन धरना कार्यक्रम जारी रहेगा.
शहर के व्यापारियों द्वारा अपने-अपने दुकानों के सामने बैनर लटका कर उस पर लिखा गया कि हमें सुरक्षा चाहिए.
वहीं शाम 7:00 बजे गौतम शारदा पुस्तकालय के सामने से बैद्यनाथ झंवर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए हत्यारे को फांसी देने हेतु कैंडल मार्च का आयोजन किया गया. जिसकी शुरुआत पुस्तकालय से हरिद्वार चौक होते हुए बैद्यनाथ झंवर के निवास स्थल तक की गई.
आज के धरना कार्यक्रम में चेंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष सचिव सहित इंदर चंद बोथरा, प्रकाश करनानी, सूरज पंसारी, सूरज जयसवाल, राजीव कुमार जयसवाल, मनीष विनायक, विनय चौधरी, नितेश कुमार साह, मनोज कुमार भगत, कैलाश राठी, ललित चांडक, गुड्डू चांडक, डब्ल्यू साह, करण सेठिया, अशोक बोथरा, रवि भगत, सुजीत जयसवाल, विकास आनंद, गोल्डी त्रिवेदी सहित दर्जनों व्यवसायी उपस्थित थे.
No comments: