नए बीडीओ ने किया पदभार ग्रहण

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड में नवपदस्थापित प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय में पदभार ग्रहण किया. इस मौके पर प्रभारी निवर्तमान बीडीओ सुभाष कुमार ने नए बीडीओ अशोक कुमार का स्वागत किया. स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में प्रखंड में चल रहे विकास कार्यो में तेजी आएगी. 


नए बीडीओ ने कहा कि प्रखंड का चौमुखी विकास करना उनका मकसद है. सरकारी योजना का लाभ लाभुकों तक पहुंचे इसके लिए पूरा प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रखंड का विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी. साथ ही बीडीओ अशोक कुमार ने क्षेत्र में विकास कार्य को ईमानदारी से असलीजामा देने की बात कही. इसके अलावे शिक्षा, बाल विकास, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल, मनरेगा, पशुपालन आदि विकास कार्यों पर भी पैनी नजर रखने की बात कही. उन्होंने कहा कि जनहित एवं विकास कार्यों में शिथिलता नहीं बरती जायेगी एवं बिचौलियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा. सभी विभाग के पदाधिकारी व कर्मियों को ससमय ऑफिस नहीं आने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही. 


पदभार ग्रहण के मौके पर जीपीएस इंद्र भूषण सिंह, आवास पर्यवेक्षक अभिषेक आनंद, आवास लेखापाल संतोष कुमार आदि उपस्थित थे.


नए बीडीओ ने किया पदभार ग्रहण नए बीडीओ ने किया पदभार ग्रहण Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 26, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.