उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर भारी मात्रा में किया शराब बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

मधेपुरा उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना पर जिला मुख्यालय और कुमारखंड थाना क्षेत्र  में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर विदेशी और चुलाई शराब बरामद किया, जबकि एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया. वहीं तीन कारोबारी भागने में सफल रहे.


उत्पाद अधीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि जिला मुख्यालय के विश्वविद्यालय के सामने उमेश यादव नामक शराब कारोबारी शराब के धंधे में लिप्त है. सूचना का सत्यापन करने पर मामला सत्य पाया गया. तत्काल अवर निरीक्षक भिखारी कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने सूचना स्थल पर छापेमारी कर विभिन्न ब्रांड के 46 बोतल विदेशी शराब बरामद किया, लेकिन कारोबारी भागने में सफल रहा.


वहीं दूसरी तरफ सदर थाना क्षेत्र के पश्चिमी बाइपास खेदन चौक वार्ड नंबर 09 में शराब कारोबारी सुधीर कुमार यादव के घर गुप्त सूचना पर छापामारी कर 15 पोली थैली देशी शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.


उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि कुमारखंड थाना क्षेत्र के विशनपुर वार्ड नंबर 2 में दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 32 लीटर चुलाई शराब बरामद किया लेकिन शराब कारोबारी वासुदेव ऋषिदेव और कृत्यानन्द फरार हो गया. उन्होंने बताया कि फरार आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है. वहीं छापेमारी में अवर निरीक्षक नीतीश कुमार, प्रियंका कुमारी, भिखारी कुमार और पुलिस बल शामिल थे.


उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर भारी मात्रा में किया शराब बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर भारी मात्रा में किया शराब बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 21, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.