पांच सूत्री मांगों के समर्थन में शुरू हुए 48 घंटे भूख हड़ताल की अध्यक्षता जाप जिलाध्यक्ष मोहन मंडल कर रहे हैं. मौके पर युवा प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल अनल और अजीर बिहारी ने कहा कि आजाद भारत के इतिहास में पहली बार देश में इतनी महंगाई है. पूर्व प्रत्याशी अनिल बंधु और गोपाल जायसवाल ने कहा कि आधा बिहार बाढ़ से त्राहिमाम है. वहीं दूसरी तरफ बिहार सरकार पीड़ित लोगों को राहत नहीं पहुँचा कर, सत्ता गिराने-बचाने की नूरा-कुश्ती का खेल-खेल रही है. छात्र जिलाध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू और युवा अध्यक्ष गोपी कृष्ण ने कहा कि सरकार नीट में पिछड़ों का आरक्षण लागू किए बिना ही प्रवेश परीक्षा की घोषणा कर हजारों पिछड़े वर्गों की पीठ में खंजर घोंपने का काम किया है.
वहीं कार्यालय सचिव देवाशीष पासवान और उपसचिव शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि भाजपा के इशारे पर नीतीश कुमार ने जन-जन के नेता पप्पू यादव को फ़र्जी मामले में 70 दिनों से जेल में बंद किए हुए है. आखिर हमलोगों के नेता का कसूर क्या है. मधेपुरा जिला संगठन प्रभारी शैलेन्द्र शेखर और सहरसा जिला संगठन प्रभारी रामकुमार यादव ने कहा कि देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति है. आम जनता परेशान है, उद्योगपतियों की सरकार कान में तेल लेकर सोई हुई है.
मौके पर उपस्थित प्रदेश महासचिव सुरेन्द्र यादव, महिला कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नूतन सिंह, महिला जिलाध्यक्ष कला क्रांति, युवा शक्ति अध्यक्ष रामचंद्र यदुवंशी, युवा रंजन, सतीश कुमार, उमेश यादव, अशोक यादव, अब्दुल कलाम, आलोक, रविन्द्र कुमार यादव, नीतीश कुमार, राजा कुमार, अनुज रॉकी, अमन कुमार रितेश, निगम राज, सामंत यादव, राजू कुमार मन्नू, राम प्रवेश यादव, अभिनाश सिंह, भानु प्रताप, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.
(रिपोर्ट: दिलखुश कुमार)

No comments: