उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर 71 बोतल विदेशी शराब किया बरामद

मधेपुरा उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना पर गुरुवार की रात सदर प्रखंड के मिठाई पुलिस शिविर क्षेत्र के सिमराहा गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब  बरामद किया. वहीं शराब कारोबारी भागने में सफल रहा. उत्पाद अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि मिठाई के सिमराहा वार्ड नंबर 05 के निवासी अखिलेश कुमार यादव शराब  के कारोबार में लिप्त है. सूचना की रेकी की तो मामला सत्य पाया गया. फिर अवर निरीक्षक प्रभू नाथ सिंह के नेतृत्व में अवर निरीक्षक नीतिश कुमार और पुलिस बल के साथ कारोबारी अखिलेश कुमार यादव  के घर छापेमारी की गयी लेकिन कारोबारी पुलिस को देखकर भाग निकला. घर की तलाशी में ब्लू स्ट्रोक व्हिस्की 750 एम एल 11 पीस, 375 एम एल का 20 पीस और 180 एम एल के 10 पीस, इसी के साथ इम्पीरियल ब्लू व्हिस्की 375 एम एल का 40 पीस कुल 32:55 लीटर विदेशी शराब बरामद किया.

अधीक्षक ने बताया कि फरार कारोबारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

मालूम हो कि उत्पाद विभाग ने लगातार छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब और शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर 71 बोतल विदेशी शराब किया बरामद उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर 71 बोतल विदेशी शराब किया बरामद Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 25, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.