आज दिनांक- 25.06.2021 को राहुल रंजन महिवाल भा.प्र.से. आयुक्त, कोशी प्रमंडल सहरसा की अध्यक्षता में संभावित बाढ़-2021 हेतु पूर्व तैयारी एवं कोविड-19 के सम्बन्ध में जिला स्तरीय पदाधिकारिओं के साथ समाहरणालय सभाकक्ष में एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ विश्वान के माध्यम से वर्चुअल बैठक की गई.
जिसमें संभावित बाढ़-2021 हेतु पूर्व तैयारी यथा- नाव की उपलब्धता, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सड़क की स्थिति, खाद्यान्न, पशु दावा, पशु चारा, पशु आश्रय स्थल, खाद बीज की उपलब्धता, दवा की उपलब्धता, स्वास्थ्य सुविधा, शुद्ध पेय जल, अनाज भंडारण, गोताखोर, आकस्मिक फसल योजना, कोविड-19 टीकाकरण, कोविड-19 जांच, विद्युत् आपूर्ति के सम्बन्ध में समीक्षा की गई एवं सभी आवश्यक तैयारी यथाशीघ्र अनिवार्य रूप से करने का निदेश सभी सम्बंधित पदाधिकारी को दिया गया.
साथ ही नकली खाद बीज बेचने वाले दुकानदारों पर छापेमारी कर विधि-सम्मत कार्रवाई करने का निदेश दिया.
संभावित बाढ़-2021 की पूर्व तैयारी एवं कोविड-19 को लेकर वर्चुअल बैठक
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 25, 2021
Rating:
![संभावित बाढ़-2021 की पूर्व तैयारी एवं कोविड-19 को लेकर वर्चुअल बैठक](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh6q1JzMJM34TsXCAxtH99fXniX7OI5UTLgavrpA6gCLNXz7s0DpNd4SsJuHHnqmyPeDU5X2SD9ZNRYDcaK0BgiyqXkWLS378bglp7BUS1gfQcOrdeKw_k4hluCLfpxYFrQDs-7P-8LuQ4/s72-c/WhatsApp+Image+2021-06-25+at+5.30.47+PM.jpeg)
No comments: