वहीँ इस महामारी से असर से बच्चे ही नहीं स्कूल ,कॉलेज -यूनिवर्सिटी के छात्रों की शिक्षा भी प्रभावित हुई है. ऐसे में अगर बार-बार कोई-न- कोई वायरस/ बीमारी आती रहे तो शिक्षा की स्थिति और भी खराब हो सकती है. यह विचाणीय है.
ऐसे में शिक्षा को ऑनलाइन संचालित करना विकल्प तो है, किंतु गरीबी का दंश झेल रहे बच्चे/ छात्रों की समस्या पर भी गौर करना आवश्यक है ताकि हर वर्ग समुदाय शिक्षित हो सके. कई प्राइवेट स्कूल जूम और माइक्रोसॉफ्ट इन जैसे प्लेटफार्म के जरिए पढ़ा रहे हैं, वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑनलाइन क्लासेस के सेटअप के लिए जरूरी सामान चाहिए होते हैं, अन्यथा पढ़ाई में कई प्रकार की बाधा का सामना करना पड़ सकता है. ऑनलाइन क्लासेस के लिए पास कंप्यूटर, टेबलेट, लेपटॉप, प्रिंटर राउटर जैसे चीजें जरूरी होते हैं. वहीं आर्थिक रूप से कमजोर स्कूली बच्चों की परेशानी इन सब उपकरणों के अभाव में बढ़ी है और वे शिक्षा से दूर होते जा रहे हैं. हालांकि डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल से पढ़ाई को सरकार द्वारा लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है. गांव में रहने वाले लोगों की समस्या स्मार्टफोन होने के बाद भी नेटवर्क कनेक्टिविटी के कारण रहती है. सरकार के द्वारा चलाई जा रही अनेक मुफ्त ऑनलाईन सुविधाएं दी जा रही है लेकिन ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट कनेक्टिविटी बहुत कम है. सरकार को चाहिए कि इनकी समस्या को देखते हुए समुचित उपाय हेतु कदम उठाये, अन्यथा गाँवों के देश भारत में कल के भविष्य बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा और ऐसे में हम विकसित देश व् समाज की कल्पना नहीं कर सकते हैं.
कौस्तुभा
अर्थशास्त्र में एम.ए
बी.एन.एम.यू, मधेपुरा.

No comments: