मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के कारी अनन्त उच्च माध्यमिक विद्यालय मधैली बाजार में बुधवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने चार रूम का ताला काटकर लगभग दो लाख से अधिक रूपये का सामान चुरा लिया.
इस बावत विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अरविंद कुमार ने शंकरपुर थाना में आवेदन देकर बताया कि बुधवार की रात्रि में स्मार्ट क्लास रुम से एलईडी, इनवर्टर, बैट्री, स्पीकर, यूएसबी कला भवन से एम्पलीफायर, साउंड, पंखा, माईक, हॉर्न, मोटर तथा प्रधानाचार्य कक्ष से डिजिटल दीवाल घड़ी, दीवाल पंखा, स्प्रेयर मशीन चुरा लिया.
उन्होंने बताया कि सुबह में खोजबीन करने पर व्हील चेयर व स्प्रेयर पटवा के खेत में मिल गया. वहीं अन्य समान नहीं मिला. इस बावत थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि आवेदन मिला है, जांच कर कारवाई किया जाएगा.
विद्यालय के चार रूम का ताला काटकर लाखों के सामान चुराए
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 17, 2021
Rating:

No comments: