आज पहली सोमवारी को नागेश्वर नाथ महादेव मंदिर में चोरों ने बीती रात को चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने मंदिर का ताला तोड़ कर महादेव के शिवलिंग के नाग देवता, लक्ष्मी, गणेश, दुर्गा, शंकर और सरस्वती की मूर्ति तथा दान पेटी से लगभग 5 हजार रुपए चोरी कर लिया. चोर ने पहले ग्रिल में लगे ताले को काट कर घटना को अंजाम दिया। दान पेटी को तोड़ कर सारा पैसा और अष्टधातु से बने छह मूर्ति भी ले कर चले गए.
मंदिर पंडित पवन ठाकुर ने कहा कि सुबह जब मंदिर आए तो मंदिर का ताला टूटा हुआ था. जब अन्दर गए तो देखे दान पेटी तोड़ कर सारा पैसा और अष्ट धातु से बने नाग देवता सहित छह मूर्ति नहीं है. उसके बाद हमने पुलिस को खबर कर जानकारी दी. चोरी की सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पुलिस पहुंचकर पड़ताल में जुटी हुई है।

No comments: