190 पीस कफ सिरप के साथ कार जब्त, दो आरोपी फरार


मधेपुरा जिला के घैलाढ़ ओपी क्षेत्र के चिति गांव वार्ड नंबर 4 में आम बगीचे से पुलिस ने एक मारुति क्विड कार के डिक्की से 190 पीस कफ सिरप बरामद किया। आरोपी कार छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने कार जब्त कर ली है। 

मामले में दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। ओपी अध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दिनेश राम के घर के आगे आम गाछी में एक मारुति कार से कफ सिरप की डिलीवरी हो रही है। सूचना मिलते ही वरीय पदाधिकारी को जानकारी दी गई। इसके बाद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

 पुलिस को देखते ही चिति गांव निवासी उदय कुमार और शैलेंद्र यादव कार छोड़कर भाग गए। पुलिस ने कार की तलाशी ली। डिक्की से 190 पीस कफ सिरप बरामद हुआ। कार को जब्त कर लिया गया है। घैलाढ़ ओपी में दोनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
(रिपोर्ट: लालेंद्र कुमार)
190 पीस कफ सिरप के साथ कार जब्त, दो आरोपी फरार 190 पीस कफ सिरप के साथ कार जब्त, दो आरोपी फरार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 15, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.