मेरे पिता दीपनारायण यादव और मेरे चाचा व मृतक चन्दर यादव बचपन से ही साथ में रह रहे थे. मेरे चाचा मृतक चन्दर यादव की पत्नी भुआ देवी करीब 20 वर्ष से अपनी बड़ी बेटी मीना देवी पति संतोष यादव के साथ रहती है. वहीं दूसरी लड़की रीना देवी पति प्रवीण यादव अपने ससुराल तमुआ में रहती है. जमीन को लेकर मीना देवी पति संतोष यादव मेरे पिता दीपनारायण यादव और मेरे चाचा व मृतक चन्दर यादव पर 4 मुकदमा की है, जो मधेपुरा न्यायालय में चल रहा है.
गत 30 मई को अपने घर से उत्तर करीब एक किलोमीटर दूर अपने निजी खेत में लगे मक्का फसल तैयारी कर रहे थे. मेरे पिता दीपनारायण यादव और मृतक चाचा चन्दर यादव दोनों भाई खाना खाकर सोए हुए थे. सोमवार को अहले सुबह तकरीबन 4 बजे मेरे चाचा के दामाद संतोष यादव एवं नातिन राहुल कुमार, बेटी मीना देवी, अभिमन्यु यादव, राधेश्वर यादव और भूपेंद्र यादव आदि हरवे हथियार से लैस होकर आए राधेश्वर यादव के आदेश पर मृतक चन्दर यादव के दामाद संतोष यादव ने थ्रीनट से मृतक चन्दर यादव पर पहली गोली चलाई. अभिमन्यु यादव दूसरी गोली तथा तीसरी गोली राधेश्वर यादव ने मृतक पर चलाया.
मृतक चन्दर यादव के गले में गमछी भूपी यादव लगाए हुए थे. इसी दौरान मेरे पिता दीपनारायण यादव के द्वारा हल्ला करने पर मैं (चांद कुमार) घटनास्थल पर पंहुचा. घटनास्थल पर पंहुचने पर पाया कि उक्त सभी अभियुक्त हत्या को अंजाम दे चुके थे. प्राथमिकी में सूचक चांद कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उक्त भूमि विवाद के कारण चन्दर यादव हत्याकांड को अंजाम दिया गया है.
भतनी ओपी अध्यक्ष प्रमोद प्रसाद ने बताया कि मृतक के भतीजे चांद कुमार के आवेदन पर मृतक की बेटी, दामाद, नाती और गांव के अन्य तीन लोगों के विरुद्ध कुमारखंड थाने में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. मृतक चन्दर यादव अपने भाई के साथ रहते थे. वहीं मृतक की पत्नी भुआ देवी अपनी बेटी मीना देवी और दामाद संतोष यादव के साथ बरहकुरवा गांव में ही अलग में रहती है. घटना का कारण प्रथम दृष्टया भूमि विवाद ही बताया जा रहा है. मामले की गहन रुप से छानबीन की जा रही है.
(रिपोर्ट: मीना कुमारी)

No comments: