जलवायु संकट पर जानकारों की ऑनलाइन बातचीत का आयोजन, आप भी ले सकते हैं हिस्सा

जलवायु संकट से लगातार जूझ रहे बिहार को नीति आयोग ने अच्छी रैंकिंग नहीं दी है। इससे पहले भी आईआईटी की एक रिपोर्ट ने बिहार के 14 जिलों को जलवायु परिवर्तन के संकट से मुकाबला करने में सबसे अक्षम जिलों की सूची में रखा है। बिहार सरकार के तमाम दावों के बावजूद जलवायु संकट को लेकर उसकी तैयारी जमीन पर क्यों उतरती नजर नहीं आ रही। 

इन्हीं सवालों पर बातचीत के लिए मीडिया कलेक्टिव फॉर क्लाइमेंट इन बिहार ने 13 जून, 2021 को इस विषय के जानकार लोगों के साथ एक ऑनलाइन बातचीत का आयोजन किया है। बातचीत में अनिल प्रकाश सर, रंजीव कुमार सर, एकलव्य प्रसाद जी, प्रिया पिल्लई जी और रूचि श्री जी शामिल होंगी।

अगर आप भी इस बातचीत में शामिल होना चाहते हैं तो जूम के इस लिंक पर खुद को रजिस्टर कर सकते हैं। किसी परेशानी की स्थिति में +91 97094 05060 पर संपर्क किया जा सकता है।

https://us02web.zoom.us/meeting/register/tZctd-2prjkjHtYuQS8Mjy2vEOrFCI8atOhp

(नि. सं.)

जलवायु संकट पर जानकारों की ऑनलाइन बातचीत का आयोजन, आप भी ले सकते हैं हिस्सा जलवायु संकट पर जानकारों की ऑनलाइन बातचीत का आयोजन,  आप भी ले सकते हैं हिस्सा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 09, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.