ज़न अधिकार महिला परिषद के द्वारा आक्रोश मार्च निकालकर मुख्यमंत्री का विरोध

ज़न अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मधेपुरा पूर्व संसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की रिहाई एवं बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया की मांग को लेकर मधेपुरा में आज ज़न अधिकार महिला परिषद के द्वारा आक्रोश मार्च निकालकर नीतीश कुमार के बैनर पर झाड़ू, खपरी, हंडी चलाकर विरोध प्रकट किया गया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्रदेश महासचिव नूतन सिंह ने कहा कि कोरोना काल में जात, धर्म, महजब की ठेकेदारी कर वोट लेने वाले नेता अपने घरों में वातानुकूलित होकर दुबके थे, वहीं एकमात्र मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव अपनी जान की परवाह किए बिना गरीब गुरबे लोगों को खाना, दवा, ऑक्सीजन मुहैया करा कर भ्रष्ट सुशासन की पोल खोल रहे थे लेकिन बदले की भावना से भाजपा के इशारे पर पप्पू यादव को 32 साल पुराने फ़र्जी केस में गिरफ्तार कर लिया गया.

मौके पर युवा परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अनिल अनल एवं जाप जिलाध्यक्ष मोहन मंडल ने कहा कि आज जहां बिहारवासी अपने परिजनों को बेबसी में अस्पताल ले जाने के लिए साईकिल, रिक्शा, टमटम का इस्तेमाल कर रहे हैं वहीं ये जल्लाद भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूढी एम्बुलेंस से बालू ढोने का काम कर रहा है.

मौके पर युवा परिषद जिलाध्यक्ष गोपी कृष्ण उर्फ वीडियो यादव एवं युवा शक्ति जिलाध्यक्ष रामचन्द्र यदुवंशी ने कहा कि एम्बुलेंस चोरी का पर्दाफाश करने की सजा हमारे नेता पप्पू यादव को दिया जा रहा है. कार्यक्रम को समर्थन देते हुए कांग्रेस पार्टी के जिला महासचिव मो. नसीम खान ने कहा कि वर्तमान सरकार निरंकुश हो चुकी है. ये लोग हिटलर की चाल चल रहे हैं. छात्र जिलाध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू और विवि अध्यक्ष अमन कुमार रितेश ने कहा कि जनसेवा करने से रोककर एवं जेल भेजकर बिहार की सरकार गरीबों के साथ अन्याय कर रही है.

मौके पर रवीन्द्र सिंह यादव, सीताराम यादव, अब्दुल कलाम, युवा नगर अध्यक्ष युवा रंजन, बुलबुल यादव, मिथुन रॉक, सामंत यादव, अजय सिंह यादव, शैलेन्द्र कुमार, आर्या रौशन, अनुज रॉकी, मिथुन यादव, सुशांत यदुवंशी, निगम राज, अजय कुमार, मो. सलाम, अमन कुमार, बिट्टू सिंह, विवेक यादव, सुशील कुमार, मो. इरफान, रंजीत कुमार, महिला परिषद कला क्रांति, सदर प्रखंड अध्यक्ष प्रियंका कुमारी, मुन्नी देवी, भवानी देवी, लालमुनि देवी आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

(ए. सं.)

ज़न अधिकार महिला परिषद के द्वारा आक्रोश मार्च निकालकर मुख्यमंत्री का विरोध ज़न अधिकार महिला परिषद के द्वारा आक्रोश मार्च निकालकर मुख्यमंत्री का विरोध Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 19, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.