वहां मौजूद एक उपभोक्ता रविन्द्र यादव से भेंट हुई तो रविन्द्र यादव ने कहा कि पीएचएच कार्डधारी हैं. दो व्यक्ति का नाम दर्ज हैं. बताया कि डीलर रामेश्वर राम ने 25 रुपये लेकर चावल-11 किलो और गेहूँ 07 किलो दिया है. हालांकि डीलर ने बताया कि 25 रुपये बीते माह का बांकी था वह लिया गया है. वहीं चिकनी पंचायत एक डीलर बद्री गुप्ता का दुकान बन्द था. स्थानीय लोगों ने बताया कि अभी मई माह का वितरण नहीं किया है. इसकी जानकारी के लिए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गम्हरिया के मोबाइल संख्या 8544425729 पर सम्पर्क करना चाहा तो उनका मोबाइल नेटवर्क एरिया से बाहर बताया गया.
बता दें कि प्रखंड स्तर पर पदाधिकारी की कमी के कारण ऐसे मामले सामने आते हैं. यहां अधिकांश विभाग के अधिकारी प्रभार में रहने के कारण यह समस्या उत्पन्न होती है. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी अलीशा कुमारी ने बताया कि सरकार के द्वारा राशन मुफ्त में देना है. अगर किसी डीलर के द्वारा पैसा लिया जाता है तो उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी.

No comments: