मौके पर मौजूद लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉ. एस.एन. यादव ने कहा कि संस्था कोरोना वायरस का दूसरा फेज जब से शुरू हुआ है तब से प्रांगण रंगमंच के सदस्य लगातार दिन रात एक कर जरूरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करवा रहे हैं. इसी कार्यों से प्रभावित होकर आज लायंस क्लब द्वारा प्रांगण रंगमंच को ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध कराया गया है ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंदों की सेवा कर सके. इसी उद्देश्य से ऑक्सीजन सिलेंडर दिया जा रहा है.
सचिव डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि संस्था के सदस्यों के द्वारा की जा रही कार्यों की जितनी प्रशंसा की जाए उतना कम होगा. जहां कोरोना वायरस से पूरा देश प्रभावित है वहीं संस्था के सदस्यों द्वारा अपनी जान की परवाह किए बगैर लगातार जरूरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडर सहित कई जरूरी सामान उपलब्ध करवाया जा रहा है. लायंस क्लब के सचिव डॉ. आरके पप्पू और कोषाध्यक्ष मनीष सर्राफ ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा में गति प्रदान करने के लिए प्रांगण रंगमंच को पांच ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया गया है. उन्होंने संस्था के सेवाभाव की सराहना करते हुए कहा कि आगे और सहयोग किया जाएगा.
प्रांगण रंगमंच के अध्यक्ष प्रो. संजय कुमार परमार ने लायंस क्लब का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपके साथ समाज सेवा करने से हमारा मनोबल और बढ़ेगा. प्रो. परमार ने कहा कि प्रांगण रंगमंच के सभी सदस्य दिन रात मेहनत कर पीड़ितों की सेवा में जुटे हैं, जिसमें समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों का भरपूर सहयोग और समर्थन मिल रहा है.
मौके पर लायंस क्लब के सह कोषाध्यक्ष विकास सर्राफ, प्रांगण रंगमंच के सचिव अमित आनंद, मीडिया प्रभारी गरिमा उर्विशा, कार्यक्रम पदाधिकारी सुनीत साना एवं कार्यकारी सदस्य शशिभूषण कुमार मौजूद थे.

No comments: