बताया जा रहा है कि आज दिन के करीब 12:00 बजे चौसा थाना अंतर्गत लौआलगान और भटगामा के बीच बजरंगबली स्थान के पास एक फल व्यवसाई से अपराधियों ने हथियार दिखाकर ₹115500 लूट लिए.
फल व्यवसाई शैलेश कुमार राय ने चौसा थाना में आवेदन देकर बताया कि आज वह अपने ग्राहकों, जो कि चौसा बाजार तथा आसपास के कई जगहों के फल विक्रेता हैं, को वह फल सप्लाई करता है तथा उसी के तगादा के लिए आज सुबह में ही चौसा आया था. चौसा से तगादा करते हुए जब वह वापस जा रहा था कि इसी बीच लौआलगान तथा भटगामा के बीच बजरंगबली स्थान के पास विपरीत दिशा से आ रही एक पल्सर गाड़ी जिस पर दो लोग सवार थे. दोनों ने उन्हें रोका तथा हथियार दिखाकर उनसे तगादा में मिले ₹115500 छीन लिया. पुलिस प्रशासन मामले की अनुसंधान में जुटी हुई है.
No comments: