Hello Doctor!: किसी भी तरह के बुखार को कोरोना मान कर करें इलाज : डॉक्टर एस के संत

जैसा कि मैंने अपने इलाके के गॉंव में कई लोगों से बात की तो कहा टायफाइड हो गया है, पानी चढ़ गया अब ठीक हैं. पर कई लोगों को तेज बुखार हुआ और कुछ घंटों में ही मौत हो गयी. मेरे हिसाब से जब तक कोई बीमारी टेस्ट में साफ तौर पर न पता चले तो बुखार या इससे संबंधित लक्षण को कोरोना मानकर ही उसका इलाज करना चाहिए न कि टायफाइड या कुछ और. ग्रामीण लोगों से अनुरोध है कि बुखार या किसी भी अन्य लक्षण को कोरोना मानकर तत्काल उसकी दवा लें और प्रोटोकॉल का पालन करें.

डॉ संत  के अनुसार ग्रामीण लोग चार दवाएं 5 दिन के लिए अवश्य लें, आराम करें और जमकर गुनगुना पानी पियें. दिन में दो से तीन बार भाप का सेवन करें, नमक डालकर गरारे  करें दो से तीन बार.

पैरासिटामोल 500/ 650mg  2 बार

आइवरमेंक्टिन 12 mg एक बार

प्रेडनिसोलोन 20 mg एक बार

ऐज़िथ्रोमायसिन azithromycin 500 

या डोक्सि 100 mg  2  बार

अगर इनसे सुधार ना हो तो अविलंब अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें या मुझसे संपर्क कर सकते हैं (सुबह 7 बजे से 8 बजे तक).

-डॉक्टर संतोष कुमार संत

चिकित्सा पदाधिकारी, उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

मोबाइल नं०- 97717 19009

(नि. सं.)

Hello Doctor!: किसी भी तरह के बुखार को कोरोना मान कर करें इलाज : डॉक्टर एस के संत Hello Doctor!: किसी भी तरह के बुखार को कोरोना मान कर करें इलाज : डॉक्टर एस के संत Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 10, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.