मधेपुरा में लॉकडाउन का पालन कराने डीएम खुद निकले सड़कों पर

 कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए 15 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. मधेपुरा जिले के सभी क्षेत्रों में स्थानीय अधिकारियों के द्वारा लॉकडाउन को पूर्ण रुप से लागू करने के लिए कई आवश्यक कदम उठाया गया है. 

आज नगर परिषद मधेपुरा में 11:00 बजे के बाद से लॉकडाउन प्रभावी बनाने के लिए सभी अधिकारी अपने-अपने स्थल पर उपस्थित होकर उल्लंघन करने वालों को चालान काटने के साथ-साथ कड़ी चेतावनी दे रहे हैं. अनावश्यक घूमने वालों से आर्थिक दंड वसूल की जा रही है. अब तक दर्जनों दुकानों को उल्लंघन के आरोप में सील किया गया है.

जिलाधिकारी के द्वारा खुद इस मुहिम को सफल बनाने हेतु सड़क पर निकल कर लोगों से अपील की गई.




मधेपुरा में लॉकडाउन का पालन कराने डीएम खुद निकले सड़कों पर मधेपुरा में लॉकडाउन का पालन कराने डीएम खुद निकले सड़कों पर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 10, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.