वहीं एंटीजेन किट से जांच में शुक्रवार को मल्लिक टोला वार्ड नंबर 1 से संक्रमित मिला. वहीं पूर्व में भेजे गये आरटीपीसीआर में 9 संक्रमित मिले, जिसमें जिवछपुर वार्ड 12 से 2, भेलवा वार्ड नंबर 4 से 1, गौरीपुर वार्ड नंबर 3 से 3 लोग, जजहट से 1, एक अन्य जगह से पॉजिटिव हुआ.
वहीं दूसरी तरफ सिंहेश्वर में लोगों को कोविड-19 वैक्सीन दिया गया. इसमें प्रखंड कार्यालय में 18 से 44 वर्ष के 71 लोगों को पहला डोज दिया गया. जबकि सीएचसी सिंहेश्वर में 45 वर्ष से 59 वर्ष के 20 लोगों को पहला डोज दिया गया.
स्वास्थ्य टीम में रूपेश कुमार, पप्पू कुमार, टेक्नीशियन संतोष कुमार, पुष्प लता कुमारी, चंद्रकांता कुमारी, मंजु सिन्हा, बबीता कुमारी, उमा कुमारी, चंदा कुमारी, गायत्री कुमारी शामिल थी.

No comments: