कुमारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 179

मधेपुरा जिले के कुमारखंड प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमित लोगों में लगातार वृद्धि हो रही है. शनिवार को कुमारखंड सीएचसी परिसर में एंटीजेन किट के माध्यम से 47 लोगों की जांच की गई, जिसमें 9 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए. जबकि 38 लोगों का रिपोर्ट निगेटिव आया है. प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 179 हो गई है. 

शनिवार को निकले कोरोना संक्रमितों में प्रखंड के हरिबोला वार्ड नंबर 7 के 44 वर्षीय अधेड़, हरिबोला वार्ड नंबर 8 के 60 वर्षीय बुजुर्ग, रहटा वार्ड नंबर 8 के 19 वर्षीय युवक, इसराइन कला वार्ड नम्बर 4 के 18 वर्षीय युवक, जोरावरगंज वार्ड नंबर 10 के 37 वर्षीय युवक, भतनी वार्ड नंबर 4 के 44 वर्षीय व्यक्ति, कोड़लाही वार्ड नंबर 6 के 25 वर्षीय युवक, रामगंज वार्ड नम्बर 2 के 36 वर्षीय युवक और परमानंदपुर वार्ड नंबर 4 के 21 वर्षीय युवक शामिल हैं. 

कोविड सैम्पल संग्रह टीम के कर्मी देव कुमार देवता व कम्प्यूटर ऑपरेटर मो. रहमान ने बताया कि कुमारखंड सीएचसी में कैम्प लगाकर 47 लोगों का एंटीजेन किट से जांच किया गया, जिसमें 9 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया, वहीं 38 लोगों का रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आया. इनमें से 42 लोगों का सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है.

(रिपोर्ट: मीना कुमारी)

कुमारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 179 कुमारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 179 Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 01, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.